माइनिंग इंस्पेक्टर एग्जाम…PSC ने पहली बार इस्तेमाल किया जैमर:जूनियर-डिप्टी मैनेजर के पेपर में पूछा-इंडियन मेड कोविड वैक्सीन का नाम; 

स्टेट PSC ने रविवार को माइनिंग इंस्पेक्टर के लिए कुल 35 पदों पर परीक्षा ली। वहीं व्यापम ने अपेक्स बैंक और 6 जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के 23 पोस्ट के लिए परीक्षा ली है। दोनों के क्वेश्चन पेपर का पैटर्न लगभग एक सा रहा। जनरल स्टडी की बात करें तो वन लाइनर सवाल कम ही पूछे गए। कूट और कथनात्मक सवाल ज्यादा रहे।

Advertisement1

वहीं, PSC के किसी पेपर में पहली बार जैमर का इस्तेमाल किया गया। व्यापम के एग्जाम में ये पहले से ही होता चला रहा है। दोनों एग्जाम की अलग-अलग बात करें तो अपेक्स और 6 जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों के लिए भर्ती साल 2023 में निकाली गई थी। लेकिन पेपर नहीं हो पाया। तब व्यापम एग्जाम फीस नहीं लेता था, ऐसे में लगभग 30 हजार कैंडिडेट्स ने इसके लिए फॉर्म भरा।

लेकिन पेपर में अपीयर सिर्फ तीन हजार यानी 10% स्टूडेंट ही हुए। वहीं PSC ने माइनिंग इंस्पेक्टर के लिए साल 2022 में भर्ती निकाली थी। तब 2,427 कैंडिडेट ने एग्जाम फॉर्म दिया था। लेकिन एग्जाम के लिए अपीयर सिर्फ एक हजार तीन कैंडिडेट ही हुए। यानी रजिस्टर्ड कैंडिडेट में से लगभग 40% ने ही एग्जाम दिया।

पेपर का लेवल मॉडरेट रहा

पीएससी और व्यापम एग्जाम के एक्सपर्ट दीपांशु झा ने बताया कि PSC और व्यापम के दोनों ने वन लाइनर वाले सवालों से किनारा कर लिया है। कथन और कारण वाले प्रश्न ज्यादा पूछे जा रहे हैं। सवाल आसान है, लेकिन मल्टीपल ऑप्शन के चलते कंफ्यूजिंग और हार्ड लगता है। इस तरह के सवालों ने अभ्यर्थियों को परेशान किया है। अच्छी बात ये है कि व्यापम और PSC दोनों ने एक ही पैटर्न पर सवाल पूछा

इसके अलावा माइनिंग इंस्पेक्टर के पेपर में वन लाइनर सवालों में जोगी माला गुफा, बस्तर के खजुराहो के नाम से जाने वाले मंदिर और CPR का फुल फॉर्म जैसे सवाल पूछे गए है। वहीं सहकारिता विभाग के पेपर में व्यापम ने राज्य पहले सहकारी बैंक का नाम, राजस्व कर का सबसे बड़ा स्त्रोत, भारत में बनाई गई कोविड वैक्सीन का नाम और प्रदेश की कुल जनसंख्यापूछा है।

 

Advertisements
Advertisement