इटावा : इटावा जनपद में राजननैतिक व प्रशासनिक संहै. प्राप्त अवैध मिट्टी खनन माफियाओ के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते चले जा रहे हैं जिसको देखकर लगता है कि इनको ना तो किसी प्रशासनिक अफसर का डर है और ना ही किसी प्रशासनिक अधिकारी को धमकाने का डर है.
इटावा में सुर्खियों में रहने वाले खनन अधिकारी प्रदीप राज आज एक बार फिर सुर्खियों में दिखे. खनन अधिकारी जनपद में हो रहे अवैध मिट्टी खनन को रोकने के लिए गए थे लेकिन वहां पर इनका दाँव उल्टा ही पड़ गया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
अवैध मिट्टी खनन को बंद करवाने की जगह खनन माफिया उल्टा खनन अधिकारी पर ही हावी हो गये. ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी का अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर चालक को जब खनन अधिकारी प्रदीप राज ने रोका तो कई खनन माफिया एकत्रित हो गए जिन्होंने खनन अधिकारी की कार रोक ली और उनको धमकाने लगे जिसका वीडियो भी सोशल प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
खनन माफियाओं द्वारा खुद को घिरता देख आनन फानन में खनन अधिकारी प्रदीप राज ने उप जिलाधिकारी सदर विक्रम सिंह राघव एवं थाना सिविल लाइन के प्रभारी निरीक्षक को फोन किया जिस पर थाना पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में लेकर थाने में दाखिल करवाया. इसी के साथ-साथ खनन अधिकारी प्रदीप राज द्वारा थाना सिविल लाइन में लिखित रूप से तहरीर दी गई है। थाना सिविल लाइन द्वारा खनन अधिकारी की प्राप्त तहरीर के आधार पर अवैध मिट्टी खनन कर रहे सारंगपुर निवासी नितिन एवं ट्रैक्टर चालक उमाशंकर व कई अज्ञात लोगों के विरुद्ध खनन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है.
इस पूरे मामले पर खनन अधिकारी प्रदीप राज ने बताया है कि हम लोगों को संत विवेकानंद स्कूल की तरफ अवैध मिट्टी खनन की सूचना मिली थी जिस पर हम लोग जब संत विवेकानंद स्कूल के पास पहुंचे तो हम लोगों की गाड़ी को आता देख ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ट्रैक्टर को भागने लगा और कुछ दूर जाकर एक गली में मिट्टी से भरी ट्राली खाली करने लगा.
मिटटी भरी ट्राली को मेरे द्वारा खाली करने से रोक दिया गया और ड्राइवर से मिट्टी खनन परिवहन के संबंध में परमिशन के पेपर मांगे तो ड्राइवर ने परमिशन संबंधी कोई भी पेपर नहीं दिखाएं और ड्राइवर द्वारा बताया गया.
कि मिट्टी का खनन सारंगपुर निवासी नितिन करवा रहे हैं उन्हीं के द्वारा यह मिट्टी भेजी गई है. मिट्टी से लदे ट्रैक्टर ट्राली को जब हम लोग लेकर थाने की ओर जाने लगे तभी अवैध खनन माफियाओ द्वारा मेरी गाड़ी को एवं ट्रैक्टर को रोक लिया गया और मुझको धमकाया जाने लगा जिस पर मेरे द्वारा उप जिला अधिकारी को एवं प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन को सूचना दी गई.
जिस पर तत्काल मौके पर थाना पुलिस पहुंच गई और ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर थाने में दाखिल करवाया गया. पूरे मामले की लिखित रूप से तहरीर मेरे द्वारा थाना सिविल लाइन में दी गई है जिस पर अवैध खनन करने वाले सारंगपुर निवासी नितिन एवं ट्रैक्टर चालक उमाशंकर के विरुद्ध खनन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जा चुका है.