टेंडर कमीशन घोटाला मामले में राज्य के मंत्री आलमगीर आलम को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया. PMLA कोर्ट के विशेष न्यायधीश पीके शर्मा की अदालत में मंत्री की पेशी हुई. लगभग आधे घंटे तक हुई सुनवाई के दौरान ED ने अतिरिक्त तीन दिन के रिमांड की मांग की. जिस पर मंत्री आलमगीर आलम की तरफ से पक्ष रख रहे उनके वकील ने ED के आग्रह को खारिज करने की अपील की.
दोनों पक्षों की दलील को सुनते हुए रांची PMLA के विशेष न्यायालय के न्यायाधीश पीके शर्मा ने मंत्री आलमगीर आलम की रिमांड अवधि तीन दिन बढ़ाने की अनुमति दे दी. तीन दिन अतिरिक्त रिमांड के बाद ED की टीम अब मंत्री आलमगीर आलम से पूछताछ करेगी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
मंत्री आलमगीर आलम की तरफ से पक्ष रख रहे उनके वकील किसलय प्रसाद ने कहा कि ED की तरफ से यह दलील दी गई कि अभी भी कई ऐसे प्रॉपर्टी हैं जिसका खुलासा मंत्री आलमगीर आलम ने नहीं किया है. इसीलिए कुछ और दिन पूछताछ के लिए अनुमति दी जाए. मंत्री आलमगीर आलम के वकील किसलय प्रसाद ने कहा कि मेडिकल ग्राउंड पर भी बेल को लेकर न्यायालय से आग्रह किया गया है. क्योंकि मंत्री आलमगीर आलम को कई तरह की बीमारियां हैं. लगातार डॉक्टर के चेकअप के बाद भी वो ईडी को पूछताछ में सहयोग कर रहे हैं.
बता दें कि आलमगीर आलम से अब तक ED ने 11 दिन तक पूछताछ की है. नियमानुसार 14 दिन तक उन्हें रिमांड पर रखा जा सकता है. इसी ग्राउंड पर उन्होंने अतिरिक्त 3 दिन के रिमांड की और मांग की. पूछताछ के लिए ED की टीम मंत्री आलमगीर आलम को सीधे ईडी कार्यालय लेकर गई, जहां 3 दिन की रिमांड के दौरान उनसे और भी पूछताछ की जाएगी.