लोकसभा चुनाव के बीच रायपुर से बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी और मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बुधवार को मोबाइल नंबर 9238727200 जारी किया है. इस मोबाइल नंबर के जरिए लोगों से सुझाव मांगे गए हैं. वहीं, मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि, कांग्रेस नेता ही कांग्रेस को डुबाने में लगे हैं. गलत बयान देने से उनकी नैया डूबनी तय है.
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, कांग्रेस दिमागी रूप से दिवालिया हो गई है. कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का नियंत्रण अपने नेताओं के ऊपर नहीं रहा है. कांग्रेस के नेता हार की खीझ निकालने के लिए बयान दे रहे हैं. अगर आप आसमान की तरफ मुंह करके थूकेंगे तो वह आपके ऊपर ही गिरेगा.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
उन्होंने कहा कि इस नंबर के जरिए जनता अपने सुझाव के साथ अपनी भावना को व्यक्त कर सकते हैं. आचार संहिता के तहत हम जितने लोगों की समस्या को हल कर पाएंगे, उनका समाधान करेंगे. उनके दिए सुझाव के आधार पर रायपुर में विकास की रणनीति बनाएंगे.
कांग्रेस की ओर में महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी के फॉर्म भरवाने को लेकर अग्रवाल ने तंज कसते हुए कहा कि, कांग्रेस पार्टी मानसिक रूप से दिवालिया हो गई है. हम आएंगे तो धारा 370 को समाप्त करेंगे. क्या देश की जनता इसे स्वीकार करेगी. एक देश में दो विधान और दो निशान और दो प्रधान नहीं चलेगा. हमने जो नारा दिया था उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया है.
कांग्रेस इस देश में फिर से दो कानून बनना चाहती है. कांग्रेस को मालूम है कि वे सत्ता में नहीं आने वाली है. छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सत्ता 5 साल तक रहेगी. केंद्र में भी नरेंद्र मोदी का आना तय है. मुझे लगता है कि उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता को भुलाने में डालने का काम किया है.
अगर 1 लाख रुपए साल का महिलाओं को देंगे, तो 50 करोड़ महिलाओं को देंगे. ऐसे में साल भर ₹50 लाख करोड़ एक साल का होता है. क्या देश का पूरा बजट उसी में लगाएंगे? बाकी विकास के काम सड़क, पानी बिजली जनहित योजनाएं बंद हो जाएंगे? क्या किसानों को मिलने वाली प्रधानमंत्री सहायता निधि बंद हो जाएगी. आखिर कांग्रेस ने देश की जनता को क्या समझ लिया है.
बृजमोहन अग्रवाल ने जीत को लेकर किए गए सवाल पर कहा कि, मेरा लक्ष्य मैं तय नहीं करता. मेरा लक्ष्य जनता कार्यकर्ता तय करती हैं. जिस प्रकार से उन्होंने विधानसभा चुनाव में 23 साल के इतिहास को छत्तीसगढ़ के इतिहास को बदला है. मैं इस बात की उम्मीद करता हूं कि लोकसभा की जनता भी फिर एक इस लोकसभा चुनाव में इतिहास रचेगी.