बलिया: भारत के प्रति अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बदलते रुख पर उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष्य मंत्री ने दो टूक में कहा कि भारत बदला लेना जानता है दुनिया में किसी से दबने और डरने वाला नहीं है.
वही पाकिस्तन और पाकिस्तान के दोस्त टर्की पर भी जमकर हमला बोला। पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी आतंकियों के विरुद्ध भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर सैन्य जवानों के अदम्य साहस व पराक्रम के सम्मान में नगर के ऐतिहासिक क्रांति स्थल टाउन हाल से भारत शौर्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया.
प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, परिवहन मंत्री व नगर विधायक दयाशंकर सिंह, राज्य सभा सांसद नीरज शेखर, विधायक केतकी सिंह, जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा और सैकड़ों की संख्या में आमजन इस शौर्य यात्रा का हिस्सा बने। युवा वर्ग एवं मातृशक्ति ने 101 मीटर के तिरंगे के साथ पद यात्रा में भाग लिया। इस दौरान बागी भूमि पर उतरी राष्ट्रभक्तों की टोली से पूरा नगर तिरंगामय हो गया.
उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प के सवाल पर कहा कि भारत अपना काम कर रहा है। भारत को किसी के बदलते रुख से कोई मतलब नही है.
टर्की ने जिस तरह का रुख भारत को दिखाया है आज पूरी टर्की में उसके सारे सामानों का बहिष्कार किया जा रहा , उसकी सारी योजनाएं को बंद करने का काम भारत सरकार ने किया है.
कहा भारत बदला लेना जानता है दुनिया मे किसी से दबने वाला नही है, कहा पाकिस्तान के खिलाफ भारत सरकार ने जो भी फैसला लिया है उस पर कायम रहेगा. चेतावनी देते हुए कहा उसकी एक गुस्ताखी को भारत अब युद्व मानेगा.