Vayam Bharat

धर्मवीर प्रजापति ने इटावा दौरे में किए विकास कार्यों की समीक्षा, संभल हिंसा के दोषियों को दी कड़ी चेतावनी!

इटावा :  योगी सरकार के होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान कई विकास कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही, उन्होंने संभल में हाल ही में हुए हिंसा के मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात भी कही.

Advertisement

दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे धर्मवीर प्रजापति

इटावा में मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने जल जीवन मिशन और कृषि विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि किसान भाइयों को सभी योजनाओं का पूरा लाभ मिलना चाहिए ताकि उन्हें किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। इसके अलावा, उन्होंने ग्राम विकास योजनाओं और मनरेगा में हो रही गड़बड़ी को लेकर अधिकारियों को सतर्क रहने की सलाह दी.

मंत्री ने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि दिव्यांगों को आवास आवंटित करते समय उनकी सूची सही ढंग से बनाई जाए और ऑपरेशन कायाकल्प के तहत जर्जर विद्यालय भवनों का निरीक्षण कर उन्हें बंद कराया जाए.

मंत्री ने पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि जो सड़कें गड्ढा मुक्त की जा रही हैं, उनकी सूची तैयार की जाए. साथ ही, उन्होंने विश्वकर्मा योजना के तहत टूल किट वितरण कार्यक्रम जल्द से जल्द आयोजित करने का आदेश दिया. उन्होंने यह भी कहा कि स्कूलों में मध्यान भोजन का औचक निरीक्षण किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि बच्चे रोजाना स्कूल में दोपहर का भोजन खाएं.

संभल हिंसा को लेकर कड़ी चेतावनी

संभल में जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा पर मंत्री ने कहा कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और लोग शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो भी लोग इस हिंसा में शामिल थे.

उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, “दंगाइयों को उनका सबक सिखाया जाएगा, क्योंकि दंगे में सबसे अधिक नुकसान दंगा करने वालों का ही होता है.

मंत्री ने कहा, “इस हिंसा में गोलीबारी, पत्थरबाजी और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसे गंभीर अपराध हुए हैं. हमारी सरकार ऐसे लोगों से सख्ती से निपटेगी। पुलिस ने उन सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जो हिंसा में शामिल थे और हिंसा को उकसाने का काम कर रहे थे.

संभल हिंसा के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है, और हम किसी भी दंगाई को बख्शने का काम नहीं करेंगे. हमारी सरकार का उद्देश्य शांति और व्यवस्था बनाए रखना है, और जो लोग इसे चुनौती देंगे, उनके खिलाफ पूरी ताकत से कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements