जाम में फंसे मंत्री गोविंद राजपूत, बिजली समस्या पर अधिकारियों को दी चेतावनी

मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में शनिवार शाम लोगों का सब्र टूट गया और उन्होंने बिजली संकट के खिलाफ सड़क जाम कर दिया। शिवाजी कॉलोनी में लगा विद्युत ट्रांसफॉर्मर कई दिनों पहले जल गया था, लेकिन विद्युत वितरण कंपनी द्वारा समय पर ट्रांसफॉर्मर नहीं बदले जाने से नाराज कॉलोनीवासी सड़क पर उतर आए। बस स्टैंड क्षेत्र में लगाए गए जाम से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

इसी दौरान खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का काफिला वहां पहुंचा और ट्रैफिक में फंस गया। स्थिति देखकर मंत्री खुद वाहन से उतरे और आक्रोशित लोगों के बीच पहुंच गए। प्रदर्शनकारियों ने उन्हें बताया कि क्षेत्र में लगातार बिजली कटौती हो रही है और बार-बार शिकायत करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ है।

लोगों ने मंत्री से कहा कि लंबे समय तक बिजली गुल रहने से बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। वहीं, गर्मी से बुजुर्ग और छोटे बच्चे परेशान हो रहे हैं और पानी की सप्लाई भी बाधित हो जाती है। इस पर मंत्री राजपूत ने मौके पर ही बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से फोन पर बात की और तत्काल स्थायी समाधान के निर्देश दिए।

मंत्री ने जनता को भरोसा दिलाया कि समस्या का हल जल्द निकाला जाएगा। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भविष्य में बिजली आपूर्ति में लापरवाही बरती गई तो संबंधित अधिकारी निलंबन के लिए तैयार रहें।

मंत्री के आश्वासन और तत्काल कार्रवाई की गारंटी मिलने के बाद लोगों ने सड़क जाम खत्म कर दिया और यातायात सामान्य हो गया। इस घटना ने एक बार फिर बिजली विभाग की कार्यशैली और जवाबदेही पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली समस्या बार-बार सामने आती है और हर बार आश्वासन दिया जाता है, लेकिन स्थायी समाधान की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए जाते। अब देखना होगा कि मंत्री की चेतावनी के बाद क्या वास्तव में क्षेत्र की बिजली समस्या का स्थायी निवारण होता है या फिर यह मुद्दा फिर से उभरकर सामने आएगा।

Advertisements
Advertisement