बलौदाबाजार में मंत्री जायसवाल ने की जन सुनवाई, मनोविकास केंद्र का निरीक्षण व समर कैंप का उद्घाटन..

बलौदाबाजार जिले के प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज जिले का दौरा किया। उन्होंने बलौदाबाजार विकासखंड के क्लस्टर ग्राम पंचायत पनगांव में आयोजित समाधान शिविर में हिस्सा लिया।

Advertisement

मंत्री जायसवाल ने जिला अधिकारियों को जनता की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। ‘हम होंगे कामयाब’ कार्यक्रम के तहत 30 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए। विभिन्न योजनाओं से 1687 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।

मंत्री ने किया मनोविकास केंद्र का निरीक्षण

प्रभारी मंत्री ने कृषि उपज मंडी परिसर स्थित मनोविकास केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र में सप्ताह में दो दिन चिकित्सकों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। साथ ही संगीत शिक्षक और स्पेशल एजुकेशन के लिए शिक्षकों की संख्या बढ़ाने को कहा।

बलौदाबाजार के आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में जिला स्तरीय समर कैंप का उद्घाटन किया। संगीत कक्षा में मंत्री ने गिटार बजाकर छात्रों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने जिला स्तर पर नव प्रेरणा निःशुल्क कोचिंग सेंटर का भी शुभारंभ किया। अब विकासखंड के छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए ऑनलाइन कक्षाओं से जुड़ सकेंगे। यूट्यूब लिंक के माध्यम से कक्षाओं की वीडियो भी देख सकेंगे।

Advertisements