इंदौर में मुख्य समारोह में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने फहराया राष्‍ट्रध्वज

इंदौर। शहर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह महेश गार्ड लाइन स्थित आरएपीटीसी ग्राउंड पर मनाया गया. इसमें नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ध्वजारोहण कर और परेड की सलामी ली. मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों के 14 दल परेड में शाम‍िल हुए. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.

राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर निर्देश जारी किए गए थे. इसके अनुसार राज्य स्तर, जिला, जनपद पंचायत तथा ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर कार्यक्रम हुए. जिला स्तर पर भी विधानसभा अध्यक्ष, मंत्री, कलेक्टर द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया गया.

 

Advertisements
Advertisement