डीडवाना में मंत्री कन्हैया लाल चौधरी का बड़ा हमला : मकराना विधायक जाकिर गैसावत के धरने को बताया नाटक

डीडवाना-कुचामन: जिले के दौरे पर आए जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि विधायक द्वारा मकराना नगर परिषद के सामने सीवरेज के गंदे पानी में बैठकर किया गया धरना-प्रदर्शन केवल और केवल राजनीतिक स्टंट और नाटक है.

मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने डीडवाना में मीडिया से बातचीत में साफ कहा कि पिछले तीन कार्यकाल यानी पूरे 15 साल से मकराना नगर परिषद कांग्रेस के कब्जे में है. यहां लगातार विधायक जाकिर हुसैन गैसावत के परिवार या रिश्तेदार ही अध्यक्ष पद पर काबिज रहे हैं. वर्तमान बोर्ड में उनकी ही बेटी नगर परिषद की सभापति रही है. ऐसे में, नगर परिषद की बदहाल व्यवस्था के लिए स्वयं विधायक और उनका परिवार जिम्मेदार है.

। बावजूद इसके धरना-प्रदर्शन करना जनता को गुमराह करने और राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश है.

मंत्री चौधरी ने आगे कहा कि राज्य सरकार शहरी सेवा शिविरों के जरिए आमजन को राहत देने का काम कर रही है. यही वजह है कि कांग्रेस नेता बौखलाहट में इस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. उन्होंने विधायक पर आरोप लगाया कि अपने निजी फायदे के लिए गैसावत ने ब्रेकर बनवा लिया, जो लोगों की परेशानी का सबब बना हुआ हैं.

उपखंड अधिकारी (एसडीएम) से संबंधित प्रकरण पर मंत्री चौधरी ने कहा कि विधायक का रवैया बिल्कुल अशोभनीय रहा. एसडीएम राज्य सरकार के प्रतिनिधि होते हैं और वे मौके पर समस्या सुनने पहुंचे थे, लेकिन विधायक ने उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया. यह आचरण लोकतांत्रिक मर्यादाओं के खिलाफ है.

गौरतलब है कि मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत ने एक दिन पहले नगर परिषद के सामने गंदे सीवरेज के पानी में बैठकर धरना दिया था. उन्होंने नगर परिषद की बदहाल सफाई व्यवस्था, शहरी सेवा शिविरों में कामकाज न होने और अधिकारियों की गैरहाजिरी पर आक्रोश जताया था. इस दौरान विधायक ने राज्य सरकार और नगर परिषद के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की थी. लेकिन प्रभारी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने इसे केवल “नाटक” बताते हुए खारिज कर दिया.

Advertisements
Advertisement