छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री खुशवंत साहेब ने मंत्री बनने के बाद पहली बार धमतरी का दौरा किया। शहर के घड़ी चौक पर सतनामी समाज के युवाओं और महिलाओं ने आतिशबाजी के साथ उनका स्वागत किया। स्वागत में आसपास के क्षेत्रों से भी लोग शामिल हुए।
मंत्री साहेब भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यशाला में शामिल हुए। मीडिया से बातचीत में गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि पहले छत्तीसगढ़ की पहचान नक्सलियों के कारण होती थी और प्रदेश को बदनाम करने के प्रयास होते थे। लेकिन डबल इंजन की सरकार बनने के बाद नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से मुक्त छत्तीसगढ़ जल्द ही बनने वाला है।
छत्तीसगढ़ में युवाओं को तकनीकी और कौशल शिक्षा पर फोकस
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ हर क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा है और खासकर कौशल और तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं को सक्षम बनाने पर जोर दिया जा रहा है।
मंत्री ने कहा कि आज के समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बहुत जरूरी हो गया है और इसी को ध्यान में रखते हुए रायपुर में एआई सेंटर खोला जा रहा है, जिससे प्रदेश के युवाओं को आधुनिक तकनीक में प्रशिक्षित किया जा सकेगा।