Vayam Bharat

नई उद्योग नीति पर बोले मंत्री लखन लाल देवांगन,खैरागढ़ में किया स्व राजा देवव्रत सिंह की मूर्ति का अनावरण

खैरागढ़ : जिले के प्रभारी मंत्री व प्रदेश के वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन आज खैरागढ़ जिले के एकदिवसीय प्रवास पर थे जहां उन्होंने खैरागढ़ शहर में स्थानीय कलेक्ट्रेट परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तो वही खैरागढ़ राजा स्वर्गीय देवव्रत सिंह की मूर्ति का अनावरण किया.

Advertisement

वही मीडिया से चर्चा करते हुए प्रभारी मंत्री ने आगामी उद्योग नीति और पीएम आवास योजना को लेकर बड़ा बयान भी दिया है. इस अवसर पर मंत्री लखन लाल देवांगन के साथ सांसद संतोष पांडे,खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा,डोंगरगढ विधायक हर्षिता बघेल और जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह के साथ ही बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित थे.

खैरागढ़ पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री लखन लाल देवांगन ने जहां एक ओर पीएम आवास योजना पर बयान देते हुए कहा कि पूर्ववर्ती राज्य सरकार के द्वारा पीएम आवास योजना को रोक दिया गया था और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही तत्काल 18 लाख आवास को स्वीकृत किया गया है जिनमें से लगभग 5 लाख आवास हितग्राहियों के खातों में प्रथम किस्त भी डल गई है प्रदेश में सभी पात्र हितग्राहियों को आवास कल मिलेगा कोई भी वंचित नहीं रहेगा.

वही मंत्री ने छत्तीसगढ़ में आगामी उद्योग नीति को लेकर भी बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि उद्योग नीति अच्छी है और अभी कैबिनेट के सामने रखी जाने वाली है इस उद्योग नीति में छत्तीसगढ़ के उद्योगपति के साथ-साथ बाहर के उद्योगपतियों को भी प्रोत्साहित किया जाएगा ताकि छत्तीसगढ़ प्रदेश में आकर वे उद्योग लगा सके , आगामी 1 नवंबर से नई उद्योग नीति लागू होगी जिसका लॉन्च मंत्री ने बताया कि मीडिया के सामने ही किया जाएगा.

Advertisements