मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने किया सखी सेंटर का निरीक्षण:आंगनबाड़ी केंद्रों में साफ-सफाई पर भी दिया जोर, बोलीं-बच्चों के पोषण पर खास ध्यान दें

छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सोमवार को मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर पहुंचीं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। उन्होंने विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

मंत्री राजवाड़े ने नशा मुक्ति केंद्र, दिव्यांग विद्यालय और सखी सेंटर का निरीक्षण किया। आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में साफ-सफाई पर जोर दिया। साथ ही पोषण वाटिका बनाने और सब्जियों के उत्पादन का निर्देश दिए।

उन्होंने बच्चों के पोषण पर विशेष ध्यान देने को कहा। सुपरवाइजरों को टीम के साथ नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। दिव्यांग विद्यालय में बच्चों से मुलाकात के दौरान स्कूल प्रबंधन ने अपनी मांगें रखीं। मंत्री ने स्कूल के विकास कार्यों के लिए 20 लाख रुपए देने की घोषणा की।

 

Advertisements
Advertisement