स्वामित्व योजना कार्यक्रम मे सरगुजा पहुंचे मंत्री ओपी चौधरी, 471 संपत्ति कार्ड का हुआ वितरण

सरगुजा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा स्वामित्व योजना के तहत पूरे देश में 58 लाख संपत्ति कार्ड का वितरण किया गया है, जिसमें सरगुजा जिले के छह तहसीलों में 471 अधिकार पत्रों का वितरण किया गया. यह कार्यक्रम पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया, जिसमें वित्त, वाणिज्यिक कर, आवास एवं पर्यावरण, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग और जिला प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.

Advertisement

स्वामित्व योजना के तहत जिले की विभिन्न तहसीलों में संपत्ति कार्ड का वितरण हुआ. तहसील अंबिकापुर में 283, तहसील उदयपुर में 50, तहसील लखनपुर में 40, तहसील सीतापुर में 21, तहसील बतौली में 14, तहसील लुण्ड्रा में 20 और तहसील दरिमा में 43 अधिकार अभिलेख वितरित किए गए.

स्वामित्व योजना का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में रहवासियों को मालिकाना हक देना है. इस योजना में ड्रोन सर्वे और जीआईएस मानचित्रों का उपयोग कर भूमि रिकार्डस को सटीक बनाने का प्रयास किया जाएगा, जिससे भूमि संबंधी विवादों में कमी आएगी और भूमि मालिकों को बैंक ऋण प्राप्त करने में आसानी होगी.

 

 

Advertisements