जांजगीर : छग के वित्त मंत्री ओपी चौधरी, जांजगीर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के बस्तर समेत छग में अपराध और नक्सलवाद बढ़ने वाले बयान को लेकर मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि डॉ. चरणदास महंत, बस्तर जाएं और गहराई तक घूम कर देखें, केवल पिकनिक मनाने ना जाएं.
भाजपा सरकार के एक साल के रिपोर्ट कार्ड जारी करने वाले नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत के बयान पर ओपी चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार ने सैकड़ों काम किया है. विपक्ष द्वारा भाजपा सरकार के रिपोर्ट कार्ड देने की आवश्कता नहीं है. जनता का आर्शीवाद भाजपा के साथ है. बाई इलेक्शन में 46 हजार वोटों की पटखनी खाने के बाद भी नेता प्रतिपक्ष को होश नहीं आया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इधर जांजगीर के भाजपा कार्यालय में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बैठक ली. इस दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल, पूर्व विधायक सौरभ सिंह, जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह चन्देल सहित अन्य भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.
यहां वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि छग के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में भाजपा का एक साल कंप्लीट हुआ है. मोदी सरकार की गारंटी और वादे पूरे किए गए हैं. इस तरह भाजपा की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए आज की बैठक आयोजित की गई थी. यहां कार्यकर्ताओं से चर्चा की गई है और निश्चित तौर पर नगरीय निकाय चुनाव में भी भाजपा को सफतला मिलेगी.