मंत्री प्रहलाद पटेल का (X) अकाउंट हुआ हैक, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी

मध्य प्रदेश से एक बड़ी खबर है. यहां ग्रामीण एवं पंचायत विकास मंत्री प्रहलाद पटेल का (X) अकाउंट हैक हो गया है. उन्होंने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है. इसकी शिकायत भी उन्होंने साइबर सेल में की है. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए प्रहलाद पटेल ने लिखा है कि-

दोस्तों, मेरा X (ट्विटर)अकाउंट हैक कर लिया गया है। इससे कुछ आपत्तिजनक कंटेंट भी हाल ही में पोस्ट किया गया था, जिससे मेरा कोई संबंध नहीं है. आप सभी से अनुरोध है कि मेरे ट्विटर (X) अकांउट से आने वाले किसी भी फोटो या वीडियो को क्लिक न करें. यह मेरी ओर से नहीं भेजा जा रहा है. साइबर सेल भोपाल में इसकी शिकायत कर दी गई है. असुविधा और परेशानी के लिए खेद है.

ऐसे हुआ खुलासा

दरअसल मंत्री प्रहलाद पटेल के (X) अकाउंट से कुछ आपत्तिजनक पोस्ट हुआ था. उनको इस बात की जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया. उन्होंने तुरंत इसकी शिकायत भोपाल के साइबर सेल में की और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर बताया कि उनका (X) अकांउट हैक हुआ है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि मेरे अकाउंट से आने वाले पोस्ट पर क्लिक न करें और सावधानी बरतें.

Advertisements
Advertisement