छत्तीसगढ़ के मंत्रिमंडल विस्तार में मंत्री बनाए गए राजेश अग्रवाल का सरगुजा आगमन पर अभूतपूर्व स्वागत किया गया। संस्कृत, पर्यटन और धर्मस्व मंत्री का प्रभार ग्रहण करने के बाद गुरुवार को अंबिकापुर पहुंचे मंत्री अग्रवाल का तारा से लेकर अंबिकापुर तक जगह-जगह जोरदार स्वागत हुआ। आतिशबाजी, फूल-मालाओं और ढोल-नगाड़ों के बीच कार्यकर्ताओं व नागरिकों ने उत्साहपूर्वक उनका अभिनंदन किया।
अंबिकापुर शहर में स्वागत रैली निकाली गई जो बिलासपुर चौक से शुरू होकर हनुमान मंदिर चौक, हॉस्पिटल चौक, अग्रसेन चौक, जय स्तंभ चौक, सदर रोड, महामाया चौक, संगम चौक, देवीगंज रोड और विवेकानंद घड़ी चौक होते हुए भाजपा कार्यालय संकल्प भवन में समाप्त हुई। इस दौरान लोगों का जोश देखने लायक था। कई स्थानों पर मंत्री अग्रवाल को लड्डुओं से तौला गया।
भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि यह उपलब्धि आम जनता और कार्यकर्ताओं को समर्पित है। उन्होंने कहा, “जनता की भलाई के लिए 24 घंटे काम करूंगा। जनता की सेवा ही मेरा संकल्प है और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना मेरी बड़ी जिम्मेदारी है।”
स्वच्छता दीदीयों ने भी मंत्री का स्वागत कर उत्साह बढ़ाया। विशेष बात यह रही कि भाजपा संगठन की ओर से इस स्वागत के लिए कोई औपचारिक कार्यक्रम जारी नहीं किया गया था, इसके बावजूद कार्यकर्ताओं और नागरिकों का उत्साह उमड़ा। हाल ही में प्रदेश महामंत्री बने अखिलेश सोनी के स्वागत में पार्टी ने अलग से कार्यक्रम किया था, लेकिन मंत्री अग्रवाल के स्वागत में स्वतःस्फूर्त उमंग देखने को मिली।
इस अवसर पर विधायक प्रबोध मिंज, विधायक रामकुमार टोप्पो, गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव, युवा आयोग अध्यक्ष विश्वविजय तोमर, भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया, ललन प्रताप सिंह, नगर निगम सभापति हरमिंदर सिंह सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सरगुजा की जनता और कार्यकर्ताओं ने मंत्री के स्वागत को ऐतिहासिक बना दिया, वहीं मंत्री ने भरोसा दिलाया कि वे पूरी निष्ठा और तत्परता के साथ प्रदेश और सरगुजा की जनता की सेवा करेंगे।