मंत्री राजेश अग्रवाल बोले-बारिश बाद शुरू होगा सड़कों का डामरीकरण

अंबिकापुर में नेशनल हाईवे, पीडब्लूडी और नगर निगम की 70 प्रतिशत सड़काें की दुर्दशा को लेकर केंद्र, राज्य एवं निगम में सत्तासीन भाजपा की जमकर किरकिरी हो रही है। एक दिन पूर्व युवक कांग्रेस ने खस्ताहाल सड़कों को लेकर आंदोलन भी किया था।

सकों की दुर्दशा को लेकर मंत्री राजेश अग्रवाल ने दावा किया है कि 15 अक्टूबर से सड़कों का काम शुरू करा दिया जाएगा। सबसे ज्यादा दिक्कत नेशनल हाईवे की सड़कों को लेकर है, जिसके मरम्मत के लिए विभाग के पास पैसे भी नहीं हैं।

अंबिकापुर के सभी प्रवेश मार्गों के नेशनल एवं स्टेट हाईवे की सड़कों के साथ अंबिकापुर शहर के अंदर की ज्यादातर सड़कें पूरी तरह से टूट गई है। इन सड़कों को लेकर सोशल मीडिया में लोग रोज फोटो-वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं और केंद्र, राज्य व निगम की सरकारों को कोसा जा रहा है।

खस्ताहाल सड़कों के कारण रोज हादसे भी हो रहे हैं। सड़कों की दुर्दशा को लेकर किरकिरी के बीच मंत्री राजेश अग्रवाल ने दावा किया है कि 15 अक्टूबर से सड़काें का काम शुरू करा दिया जाएगा।

नेशनल हाईवे की सड़कें सबसे ज्यादा खराब

मंत्री बोले-तैयारी पूरी, तेजी से होगा काम पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने अंबिकापुर की खराब सड़कों को लेकर कहा कि बारिश अब समाप्त होने की ओर है। बारिश समाप्त होते ही सड़कों का काम तेजी से कराया जाएगा। 15 अक्टूबर के बाद सड़कों का कार्य शुरू करा दिया जाएगा। एनएच के पास फंड नहीं, कैसे होगा काम

मंत्री बोले-बारिश के बाद शुरू होगा काम

नेशनल हाईवे की सड़कें अंबिकापुर शहर के बीच से होकर गुजरी हैं। अंबिकापुर के रेलवे स्टेशन से लेकर देवीगंज रोड, सदर रोड और भारत माता चौक से लेकर दरिमा मोड़ तक की सड़क की हालत ज्यादा खराब है। नेशनल हाईवे के पास सड़काें की मरम्मत के लिए फंड ही नहीं है। गत वर्ष बनारस चौक से रेलवे स्टेशन तक सड़क के डामरीकरण का काम पीडब्लूडी द्वारा कराया गया था। फिलहाल नेशनल हाईवे सड़कों पर गड्ढे भी नहींभर पा रहा है।

 

Advertisements
Advertisement