गाजीपुर : हाई कोर्ट के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा भले ही प्रदेश में जाति आधारित सम्मेलन और रैलियां पर रोक लगाने की बात कही गई है लेकिन गाजीपुर में अनुसूचित जाति सम्मेलन का आयोजन भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के द्वारा किया गया था जिसकी मुख्य अतिथि राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम रही.
विजयलक्ष्मी गौतम का जनपद के करंडा ब्लॉक के चौचकपुर में आयोजित अनुसूचित जाति सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुई जहां पर वह अपने समाज के लोगों को उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित योजना और उसके कार्यों को बताया.
इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि सरकार आपके द्वार योजना के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहयोगी मंत्री के रूप में अपने-अपने जनपदों में जाकर चलने वाली योजनाओं का अधिकारियों के माध्यम से समीक्षा करना और जनता के बीच में जाकर चौपाल करने का कार्यक्रम किया जा रहा है इसी के तहत आज गाजीपुर के करंडा में अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई.
हम चुनाव का इंतजार नहीं कर रहे हैं कि बरसाती मेंढक की तरह बाहर जाकर हम उछलेंगे इसलिए हम सभी लोग मुख्यमंत्री भी जनता के बीच में प्रतिदिन रहते हैं.
हाई कोर्ट के द्वारा जातिगत रैली पर रोक लगाने के मामले पर कहा कि हमने सबके साथ सबके विकास की बात कही है दलित समाज जानता है कि दलित समाज की बेटी आज मुख्यमंत्री के साथ समाज को उठाने के लिए काम कर रही है तो ऐसे में आज वह समाज हमारा स्वागत करने आए थे सभी जातियों के लोग शामिल थे असली लोकतंत्र भारतीय जनता पार्टी में है योगी जी के सरकार में है.उत्तर प्रदेश में पांच दलित समाज के मंत्री प्रदेश के कोने-कोने में घूम कर रहे है.
वही देवरिया में मुगलों का बाप शिवाजी महाराज का पोस्टर लगाने के मामले पर कहा कि इस मामले में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.वही गोंडा जनपद में भी भाजपा कार्यकर्ताओं में जमकर लाठी डंडे और हिट पत्थर चलने का मामले पर कहा कि इस मामले में भी उन्हें कोई जानकारी नहीं है.
वही आजम खान किस जेल से निकलने पर सपा के कोई नेता नहीं पूछने पहुंचने के सवाल पर कहा कि वह अल्पसंख्यक समाज के नेता है जिस पार्टी से रहे हैं उसका दर्द बयां कर रहे हैं जिसे अल्पसंख्यक समाज और प्रदेश भी देख रहा है.
Advertisements