UP में मंत्री vs विधायक की जंग — भ्रष्टाचार से लेकर खानदान तक पहुंची लड़ाई

 

उत्तर प्रदेश :  सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और बहुजन समाज पार्टी के इकलौते बलिया के रसड़ा से विधायक उमाशंकर सिंह के बीच उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा दरअसल बलिया में कटहल नाले के ऊपर बने एक पूल का उद्दघाटन किये बगैर आवागमन चालू कर दिया गया जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिवहन मंत्री ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को फटकार लगाने के साथ ही बीएसपी विधायक उमाशंकर सिंह पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था.दोनो के बीच उपजा विवाद अब जुबानी जंग के साथ ही एक दूसरे पर व्यक्तिगत तीखी टिपण्णी भी शुरू हो चुका है.

आप को बता दे कि कलेक्ट्रेट स्थित गंगा बहुद्देशीय सभागार में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में पहुंचे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने विधायक उमाशंकर सिंह द्वारा मंत्री दयाशंकर सिंह को इष्ट इंडिया की तरह बिहार से यूपी के बलिया में आकर लूटने के गम्भीर आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं बलिया के मालवीय बाबू मैनेजर सिंह का भांजा हूं ये सभी लोग जानते है लेकिन बसपा विधायक उमाशंकर सिंह के पिता तेल बेचते थे। कहा मैं जिस परिवार से हूँ बलिया के लोग मालवीय कहते है और बलिया के शिक्षा जगत में बहुत बड़ा योगदान मेरे ही परिवार का है.

वहीं बीएसपी विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पिताजी क्या करते थे और ये खुद क्या करते हैं किसी से छुपा नहीं है.वही 19 अगस्त को होने वाले बलिया बलिदान दिवस का आयोजन बलिया जेल न होने के सवाल पर कहा कि बलिया में जिला कारागार के लिए जमीन का अधिग्रहण हो चुका है जल्द ही जेल स्थापित हो जाएगा.

Advertisements
Advertisement