मंत्री के भतीजे ने मारपीट कर मोबाइल-पैसे छीने:पीड़ित बोला-‘चाचा मंत्री हैं’ कहकर साथियों के साथ पीटा,

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा के भतीजे कृष्णा उर्फ राजा वर्मा पर पेट्रोल पंप सुपरवाइजर से मारपीट और लूट का आरोप है। उसने 15-20 साथियों के साथ पीड़ित को पास के ढाबे में बुलाया और मारपीट की। पीड़ित का कहना है कि ‘चाचा हमारे मंत्री हैं’ कहकर धौंस दिखाया और साथियों के साथ मिलकर पीटा।

यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है और यह मामला 9 अगस्त की रात का है। ठेलकी का रहने वाल विनोद दुबे (50) ढाबाडीह पेट्रोल पंप में काम करता है। शनिवार की रात वह ड्यूटी पर था, इस दौरान मंत्री के भतीजे ने उसे पेट्रोल पंप के पास वाले ढाबे में बुलाकर मारपीट की। इस मामले में पुलिस ने राजा वर्मा (43), आशीष बघेल (43) और भीम साहू (26) को गिरफ्तार किया है।

दरअसल, मंत्री टंकराम वर्मा का भतीजा कृष्णा शनिवार रात गाड़ी में पेट्रोल डलवाने पहुंचा था। इस दौरान विनोद को आने में देरी हो गई। जिस पर वह उससे विवाद करने लगा। बाद में वह कर्मचारी को पंप पास वाले ढाबे में बुलाया, जहां उसके 15-20 साथी पहले से ही मौजूद थे। जिसके साथ मिलकर उसने कर्मचारी को पीटा।

पीड़ित विनोद दुबे ने बताया कि जा वर्मा ने अपने चाचा को मंत्री बताते हुए धमकाया। फिर साथियों के साथ मिलकर मारपीट की और मोबाइल और पैसे भी छीन लिए। अगले दिन मैंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन पुलिस ने एफआईआर में लूट का जिक्र नहीं किया है।

मंत्री टंकराम बोले- मुझे जानकारी नहीं

मंत्री टंकराम वर्मा ने मामले में कहा कि मुझे इस घटना की कोई जानकारी नहीं है। कानून सबके लिए समान है, मैं राजनीतिक व्यक्ति कम धार्मिक और सामाजिक व्यक्ति ज्यादा हूं। हम किसी गलत काम करने वाले का समर्थन नहीं करते।

भतीजे को बचाने का आरोप- कांग्रेस

इधर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता शैलेश नितिन त्रिवेदी ने आरोप लगाया है कि मंत्री अपने भतीजे को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस भी मामले को दबाने में लगी है। एफआईआर नंबर 756 पुलिस की वेबसाइट पर दिखाई नहीं दे रहा, जो संदेह पैदा करता है।

तीन आरोपियों को रिमांड पर जेल

इस पूरे मामले में एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि 3 आरोपियों को गिरफ्तार कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। आगे की जांच पड़ताल की जा रही है।

 

 

 

Advertisements