Left Banner
Right Banner

अल्मोड़ा के बाल संप्रेषण गृह से नाबालिग फरार, शहर भर में सर्च ऑपरेशन जारी

अल्मोड़ा: पांडेखोला स्थित राजकीय बाल संप्रेषण गृह से बुधवार सुबह करीब 8:30 बजे एक नाबालिग फरार हो गया. उसने सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर भागने में सफलता पाई. घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया.

फरार किशोर मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है और वर्तमान में पिथौरागढ़ में रह रहा था. घटना के तुरंत बाद राजकीय बाल संप्रेषण गृह के सहायक अधीक्षक शंकर अधिकारी ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस किशोर की तलाश में जुटी हुई है और शहर के प्रमुख इलाकों में सर्च अभियान चला रही है. इस घटना के बाद संप्रेषण गृह की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं.

पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि कोई संदिग्ध किशोर नजर आए तो तुरंत सूचना दें. फिलहाल तलाशी अभियान जारी है.

Advertisements
Advertisement