यूपी : बहराइच जनपद के ग्राम पंचायत उर्रा निवासी दो परिवार के बच्चों के विवाद में बड़ों ने हस्ताक्षेप कर दिया. इससे नाराज दबंग लाठी-डंडा लेकर घर से निकल गए. फिर दोनों आपस में भिड़ गए. हालांकि, पड़ोसियों ने बीच बचाव कराया, इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत उर्रा निवासी इरशाद राईनी और शहरयार के बच्चों के बीच सुबह विवाद शुरू हो गया. जिस पर इरशाद के भाई ने बीच बचाव कराना शुरू किया. इतने में शहरयार राईनी पुत्र फैयाज के बेटे ने मारने पीटने का आरोप लगाते हुए परिवार को लोगों को सूचना दी. इसी बात से नाराज शहरयार पक्ष के 30 से 35 लोग लाठी डंडे लेकर आ गए। सभी ने जमकर मारपीट की. बच्चों के विवाद में हुए मारपीट में एक पक्ष से नाजरीन, चुन्नी, इरशाद, शेर अली और फातिमा घायल हो गईं.
जबकि दूसरे पक्ष से शहरयार समेत चार लोग घायल हो गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लोगों को थाने लाया. इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्ष की तहरीर पर केस दर्ज कराया। साथ ही दोनों पक्ष के घायलों को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा.
दोनों पक्ष में तनाव की स्थिति बनी हुई है. इस मामले में थानाध्यक्ष आरके पांडेय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. दोनों पक्ष की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है. जांच के बाद गिरफ्तारी की जाएगी.