बिहार में मधुबनी के फुलपरास थाना क्षेत्र में नौंवी कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग बच्ची के साथ 4 दरिंदों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस के संज्ञान में मामला आने के बाद 2 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि 2 अज्ञात आरोपी फरार बताए जा रहे हैं, इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीम संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. पीड़ित परिवार के मुताबिक घटना बीते 14 जुलाई की है.
बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्राम कचहरी में समाज के तथाकथित ठेकेदारों ने नाबालिग बच्ची की अस्मत की कीमत डेढ़ लाख रुपए लगाकर गैंगरेप के मामले को रफा- दफा कर दिया था,और पीड़ित परिवार पर थाने में केस नहीं दर्ज करवाने का दबाव बनाया था.
मिली जानकारी के मुताबिक बीते 14 जुलाई की दोपहर नाबालिग बच्ची धान की फसल देखने के लिए बाहर गई थी. इसी दौरान राजेश ततमा, राजदेव महतो और 2 अज्ञात युवकों ने नाबालिग लड़की को चाकू दिखाकर जबरन बाइक पर बैठा लिया और एनएच 27 के पास किसी सुनसान जगह पर ले जाकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित बच्ची के पिता ने ग्राम कचहरी स्थित सरपंच के न्यायालय में इंसाफ के लिए आवेदन दिया. बताया जा रहा है कि सरपंच ने आरोपी पक्ष के सभी लोगों को बुलाया लेकिन किसी ने सरपंच के पास जाने की जहमत नहीं उठाई. पीड़ित परिवार का कहना है कि ग्राम कचहरी में इंसाफ मिलने की बजाय आरोपी पक्ष के लोगों ने उल्टा जान से मारने की धमकी दी. कथित तौर पर ये भी जानकारी मिली है कि मामले को लेकर पंचायत में एक बैठक भी हुई थी जिसमें पीड़ित परिवार को डेढ़ लाख रुपया देकर मामला खत्म कर देने की सहमति बनाने की कोशिश की गई.
जुर्माने की राशि देने का समय भी निर्धारित किया गया था, लेकिन आरोपी पक्ष के द्वारा ना तो कोई राशि दी गई ना ही पीड़ित परिवार को पुलिस के पास जाने दिया जा रहा था. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पीड़ित परिवार के घर पर कथित तौर पर पहरा लगा रखा था. आखिरकार कुछ ग्रामीणों की मदद से पीड़ित परिवार ने घटना के करीब एक हफ्ते बाद फुलपरास थाने में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई.
मधुबनी के एसपी योगेन्द्र कुमार का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही 2 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि 2 अज्ञात आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर मामले में चार्जशीट दाखिल की जाएगी.