अमेठी : बाजार शुकुल थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है.पीड़िता रात में शौच के लिए गई थी, जहां पास के गांव के तीन युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
घटना पांच दिन पहले की है. पीड़िता की मां पास के गांव में एक निमंत्रण में गई थी. इसी दौरान लड़की शौच के लिए बाहर निकली. आरोपी पहले से ही घात लगाए हुए थे.उन्होंने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और मौके से फरार हो गए.
पीड़िता ने अपनी मां के साथ थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी. बाजार शुकुल थाना अध्यक्ष दयाशंकर मिश्र के अनुसार, पीड़िता की मां की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट और पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.