सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जहां कक्षा 6 की 14 वर्षीय छात्रा के साथ चार युवकों ने गैंगरेप किया. घटना 20 जनवरी की रात की है, लेकिन पुलिस ने 15 दिनों तक पीड़िता की एफआईआर दर्ज नहीं की. घटना के अनुसार, मोहल्ले का मिशान नाम का युवक अपने तीन साथियों रंगबाज, साहिल और अज्जू के साथ सफेद रंग की गाड़ी में आया.
आरोपियों ने नाबालिग को हथियार की नोक पर गाड़ी में बिठाया और शहर के गभड़िया स्थित सुनसान इलाके में ले गए. वहां चारों ने बारी-बारी से उसका शारीरिक शोषण किया. पीड़िता बेहोश हो गई, जिसके बाद आरोपी उसे कार में डालकर लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर छोड़ गए.
पीड़िता के पिता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मोबाइल लोकेशन से मिशान को पकड़ा, लेकिन बाद में उसे और उसके साथियों को छोड़ दिया गया. पीड़िता और उसके माता-पिता लगातार न्याय के लिए थाने और पुलिस कार्यालय के चक्कर काट रहे थे, लेकिन केवल आश्वासन ही मिलता रहा.
एसपी कुंवर अनुपम सिंह से मुलाकात के बाद मामले में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं.एसपी ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.यह घटना पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करती है, जहां एक नाबालिग के साथ हुए जघन्य अपराध में भी तत्काल कार्रवाई नहीं की गई.