बिहार के पूर्वी चंपारण से एक नाबालिग युवती के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है. इस मामले में पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है. गैंगरेप की शिकायत दर्ज कर पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पीड़िता की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेतिया के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. SDPO कुमार देवेंद्र ने बताया कि स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषियों को सजा दिलाने की तैयारी चल रही है.
उतर प्रदेश की सीमा पर स्थित पूर्वी चंपारण के धनहा थाना क्षेत्र से एक नाबालिग युवती के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है. पीड़िता को मधुबनी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए GMCH बेतिया में भर्ती कराया गया है. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस गैंगरेप के सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि पीड़िता का मेडिकल करवाने के साथ कोर्ट में बयान दर्ज करवाने की प्रक्रिया तेज करने की तैयारी चल रही है.
खेत में किया गैंगरेप
शनिवार की रात चार युवक नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर केले के खेत में ले गच थे, जहां उन्होंने उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. लड़की की हालत बिगड़ने के बाद वह उसे वही बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए. मामले की जानकारी होते ही धनहा थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और फिर युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. रविवार रात ही पुलिस ने दबिश देकर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पीड़िता की हालत गंभीर
SDPO कुमार देवेंद्र ने बताया कि दोषियों को जल्द ही न्यायालय से सख़्त सजा दिलाई जाएगी. पुलिस घटना की त्वरित जांच कर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के लिए प्रतिबद्ध है. बता दे कि अस्पताल में भर्ती पीड़िता जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है. उसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है. वहीं, इलाके में इस घटना के बाद इलाके के लोग काफी रोष है. तनावपूर्ण माहौल को शांत करवाने के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है.