दिल्ली से लापता हुई नाबालिग ग्वालियर में मिली, 2 महीने की प्रेग्नेंट, शादीशुदा आरोपी गिरफ्तार 

दिल्ली के गीता कॉलोनी से पिछले साल लापता हुई 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को पुलिस ने मध्यप्रदेश के ग्वालियर से बरामद कर लिया है. हैरान करने वाली बात यह है कि लड़की दो महीने की गर्भवती पाई गई है. पुलिस ने आरोपी अनीस खान को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

अनीस खान से संपर्क में थी नाबालिग

पुलिस के अनुसार, यह लड़की 18 सितंबर 2024 को लापता हुई थी, जिसके बाद उसके परिवार ने गीता कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जांच में सामने आया कि लड़की का संपर्क अनीस खान नाम के एक स्थानीय फूड वेंडर से था. अनीस की तलाश शुरू की गई, लेकिन उसका मोबाइल फोन घटना वाले दिन से ही बंद था. अनीस खुद भी उसी दिन से गायब था.

शादीशुदा है अनीस

छानबीन में पता चला कि अनीस पहले से शादीशुदा है और उसकी पत्नी उस समय पांच महीने की गर्भवती थी. पुलिस ने मध्यप्रदेश के मुरैना जिले स्थित अनीस के गांव में कई बार छापे मारे लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.।

तीन इंस्टाग्राम अकाउंट ट्रैक किया गया

इसके बाद पुलिस ने अनीस से जुड़े तीन इंस्टाग्राम अकाउंट को ट्रैक किया. एक अकाउंट फरवरी 2025 में बनाया गया था, लेकिन उससे जुड़ा मोबाइल नंबर अब बंद था. कुछ मोबाइल डेटा यूजर्स से पूछताछ में पता चला कि एक अनजान युवक, जो अनीस जैसा दिखता था, उनसे हॉटस्पॉट लेकर इंटरनेट चला रहा था. इसके बाद पुलिस को ग्वालियर के शास्त्री नगर इलाके से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने अनीस को पहचाना है.

लड़की के मोबाइल से सिम गायब

इस सुराग के आधार पर पुलिस ने ग्वालियर के हजारीबाग इलाके में छापा मारा, जहां लड़की को अनीस के साथ बरामद किया गया. लड़की को पिछले कई महीनों से किसी से संपर्क नहीं करने दिया गया था. उसके मोबाइल में सिम कार्ड भी नहीं था. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है.

Advertisements