Uttar Pradesh: अमेठी के गौरीगंज क्षेत्र में दो नाबालिग छात्राओं के साथ उनके जान-पहचान के युवकों ने दरिंदगी की. आरोपियों ने छात्राओं को कार में अगवा कर लिया। एक आरोपी ने एक छात्रा से दुष्कर्म किया। दूसरे आरोपी ने अन्य छात्रा से जबरन संबंध बनाने का प्रयास किया.
मामला मंगलवार का है, जब एक पीड़िता के पिता ने मेहताब हाशमी पर अपहरण की शिकायत दर्ज कराई। उसी दिन दूसरी छात्रा के परिजन ने भी शिकायत की। दूसरी छात्रा एडमिशन फॉर्म भरने गौरीगंज आई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पुलिस जांच में पता चला कि दोनों छात्राएं सहेलियां हैं। एक का दोस्त सोहेल और दूसरी का मेहताब है। दोनों आरोपियों ने छात्राओं को कार में अगवा कर शादी का दबाव बनाया। विरोध करने पर मेहताब ने एक छात्रा से दुष्कर्म किया। मेहताब के भाई इरफान और चांद हाशमी ने छात्राओं को धमकाया.
पुलिस ने बुधवार को अमेठी रेलवे स्टेशन से दोनों छात्राओं को बरामद किया। छात्राओं के बयान और मेडिकल परीक्षण के आधार पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने मेहताब, इरफान और चांद हाशमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. चौथा आरोपी सोहेल फरार है, जिसकी तलाश जारी है.