शर्मनाक! रेप के बाद गर्भवती हुई कैंसर पीड़ित नाबालिग लड़की, कीमो ट्रीटमेंट के दौरान चला पता

महाराष्ट्र के बदलापुर पूर्वी थाना क्षेत्र में कैंसर से पीड़ित 13 साल की लड़की के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है. मामले का पता कीमो ट्रीटमेंट के दौरान चला. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जांच भी शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार, कैंसर से पीड़ित नाबालिग लड़की इलाज के लिए बिहार राज्य से महाराष्ट्र के बदलापुर में आई थी.

Advertisement

लड़की के परिजनों के लिए एक परिचित ने बदलापुर में रहने की व्यवस्था की थी और इलाज में भी मदद कर रहा था. इसी बीच परिचित ने उसके साथ कई बार बलात्कार किया. जिससे वह गर्भवती हो गई. कैंसर पीड़िता को जब कीमो ट्रीटमेंट के लिए ले जाया गया तो गर्भवती होने का पता चला.

आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने शुरू की जांच

पीड़ित परिवार की शिकायत पर बदलापुर पूर्वी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आरोपी परिचित को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. सहायक पुलिस आयुक्त शैलेश काले ने बताया कि कैंसर पीड़ित एक नाबालिग लड़की से रेप का मामला सामने आया है.

पीड़ित परिजनों की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है और आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. लड़की बिहार से अपने परिजनों के साथ इलाज के लिए आई है मामले में आगे की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements