बर्थडे के दूसरे दिन नाबालिग ने लगाई फांसी:कपड़े नहीं मिलने से नाराज था

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक युवक ने अपने बर्थडे के दूसरे दिन सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है नाबालिग (17) नए कपड़े नहीं मिलने से नाराज था जिसके बाद 15 अप्रैल को उसने पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी।

Advertisement

मामला लवन थाना क्षेत्र का है। नाबालिग अपने नाना-नानी के घर में रहता था। उसके मम्मी पापा महाराष्ट्र में मजदूरी करते है। 14 अप्रैल को उसका जन्मदिन था। उसने दो दिन पहले बड़े भाई से नए कपड़ों की मांग की थी।

भाई ने मां के पैसे भेजने के बाद कपड़े दिलाने की बात कहकर टाल दिया। इससे नाराज होकर वह बाइक से ग्राम गबौद के खेत में गया और वहां पेड़ पर फंदे पर झूल गया।

सुसाइड से पहले मां को फोन किया

खुदकुशी से पहले नाबालिग ने अपनी मां को फोन किया। मां उस समय पुणे में मजदूरी कर रही थीं। उसने मां से कहा कि भाई को बाइक ले जाने के लिए कह दें। मां ने तुरंत बड़े बेटे को फोन कर यह बात बताई।

खेत में मिला नाबालिग का शव

भाई ने काफी तलाश की, लेकिन नाबालिग नहीं मिला। 14 अप्रैल को लवन थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। अगले दिन 15 अप्रैल को गबौद के खेत में नाबालिग का शव पेड़ पर लटका मिला।

नानी घर में रहता था नाबालिग

पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के माता-पिता रोजी-मजदूरी के लिए महाराष्ट्र के पुणे में रहते हैं। नाबालिग अपने बड़े भाई और भाभी के साथ ग्राम सिरसाही में ननिहाल में रह रहा था।

 

Advertisements