नाबालिग को बंधक बनाकर 2 दिनों तक रेप:जशपुर में घर से जबरदस्ती ले गया युवक, जंगल में वारदात; गांव में बदहवास मिली लड़की

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर रेप का मामला सामने आया है। आरोपी युवक लड़की को किडनैप करके जंगल ले गया, जहां उसने नाबालिग को झोपड़ी में 2 दिन बंधक बनाकर रखा। इस दौरान आरोपी नाबालिग से लगातार रेप करता रहा। मामला पंडरापाठ चौकी क्षेत्र का है।

परिजन नाबालिग की तलाश करते रहे। उन्होंने दोस्त रिश्तेदारों से संपर्क किया, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने चौकी में गुमशुदगी दर्ज कराई। 2 दिनों बाद नाबालिग बुरी हालत में गांव में मिली। नाबालिग ने आपबीती परिजनों को बताई। पुलिस ने शनिवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

जानिए क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, मनदीप राम (21) का नाबालिग से प्रेस-प्रसंग था। मनदीप पेशे मजदूर है। 10 अगस्त को मनदीप नाबालिग को घर से जबरदस्ती अपने साथ जंगल से गया। झोपड़ी में बंधक बनाकर दो दिनों तक रेप किया। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। 12 अगस्त को परिजन थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।

इसी दिन नाबालिग गांव के पास मिली। लोगों ने फौरन परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन उसे थाने लेकर पहुंचे। पूछताछ में उसने बताया कि मनदीप ने उसे जंगल में बंधक बनाकर रखा और दरिंदगी की। इसके बाद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया।

घेराबंदी कर आरोपी को घर से गिरफ्तार किया

इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 137(2), 64(2), 65(1) और पॉक्सो एक्ट की धारा 5, 6 के तहत मामला दर्ज किया। शनिवार को पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को घर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने जुर्म स्वीकार किया।

इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी ने कहा कि पुलिस महिलाओं और नाबालिगों से संबंधित अपराधों को लेकर संवेदनशील है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Advertisements
Advertisement