ओडिशा के जाजपुर जिले में 15 साल की एक हॉकी खिलाड़ी के साथ सामूहिक बलात्कार की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. हैरान की बात ये है कि इस जघन्य कांड को उसके कोच ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर अंजाम दिया है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये घटना 21 जुलाई को सामने आई है. पीड़िता ने जाजपुर टाउन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. उसने शिकायत में आरोप लगाया गया कि उसके कोच और दो साथियों ने 3 जुलाई की शाम को घर लौटते समय उसका अपहरण कर लिया. इसके बाद आरोपी उसे लेकर एक लॉज में ले गए. वहां मुख्य आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया, जबकि उसके दोस्तों ने उसका साथ दिया.
जाजपुर के पुलिस अधीक्षक यशप्रताप श्रीमल ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित खिलाड़ी की शिकायत पर केस दर्ज करने के बाद एक हॉकी कोच सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. उनमें से एक आरोपी को रिहा कर दिया गया, क्योंकि अपराध में अभी तक उसकी संलिप्तता नहीं पाई गई है. बाकी तीनों आरोपियों को पुलिस हिरासत में पूछताछ की जा रही है. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल में भेजा गया है.
दो साल से हॉकी की ट्रेनिंग ले रही थी पीड़िता
एसपी ने बताया कि पीड़ित लड़की पिछले दो साल से जाजपुर हॉकी स्टेडियम में ट्रेनिंग ले रही है. पीड़िता ने अपनी शिकातय में दावा किया कि अपराधियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी. उनका कहना था कि यदि उसने इस घटना के बारे में किसी को बताया तो वे उसकी हत्या कर देंगे. पुलिस ने बताया कि पीड़िता का बयान जिला अदालत में दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में कानूनी कार्यवाही चल रही है.
पहले भी सामने आ चुकी गैंगरेप की वारदात
बताते चलें कि इसी महीने के पहले हफ्ते में जाजपुर जिले में एक महिला के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई थी. ये घटना जिले के बैरी थाना क्षेत्र के भालुखाई जंगल के पास हुई. पीड़िता जंगल के पास ही पशु चरा रही थी. उसी वक्त दो आरोपी वहां पहुंचे. उसे जबरन खींचकर जंगल के अंदर ले गए. इसके बाद उसको अपनी हवस का शिकार बना डाला. इसकी सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.