ब्यावर: जैन संघर्ष समिति ने बताया कि साढ़े तीन माह से नाबालिग जैन बालिका के लापता होने के बावजूद जिला पुलिस प्रशासन अब तक ठोस कार्रवाई नहीं कर पाया है. इसी गंभीर मामले को लेकर समिति का एक प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार के साथ महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री मंजू बाघमार से मुलाकात की एवं उन्हें पूरे प्रकरण की विस्तृत जानकारी दी. ब्यावर जन समाज के प्रतिनिधियों ने भी अनुरोध किया कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलाया जाए और बालिका को सुरक्षित घर पहुंचाया जाए.
माननीया मंजू बाघमार जी ने तुरंत ही जिला पुलिस अधीक्षक, ब्यावर से जानकारी लेकर आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश जारी किए. उन्होंने पीड़ित परिवार को विश्वास दिलाया कि न्याय अवश्य मिलेगा और बालिका शीघ्र ही सकुशल उनके पास पहुंचेगी.
इसी क्रम में पीड़ित परिजनों ने अपनी पीड़ा साझा की तथा यह भी बताया कि पुलिस प्रशासन की लापरवाही और उत्पीड़न से वे बेहद व्यथित हैं.
मंजू बाघमार ने पीड़ित परिवार को आश्वासन देते हुए बताया कि आपकी पीड़ा को वे पूरी तरह समझती हैं और शीघ्र न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी एवं वे जल्द ही माननीय मुख्यमंत्री भजन लाल जी शर्मा से मुलाकात कर उन्हें पूरे मामले से अवगत करवाकर एवं उनका समय लेकर संघर्ष समिति के सदस्यों को अवगत करवायेंगी ताकि पीड़ित परिवार माननीय मुख्यमंत्री जी को अपनी पीड़ा से अवगत करवा सके.
प्रतिनिधि मंडल में उपस्थित भरत बाघमार, विजेन्द्र प्रजापति, राजेन्द्र जैन, अल्का जैन, अनिल डोसी, सुशील मेहता, महेंद्र बोहरा, महावीर खींचा, रूपेश कोठारी, राजेन्द्र सेठिया, रमेश बाकलीवाल, संजय चौरड़िया आदि उपस्थित थे.