Vayam Bharat

देघाट में नाबालिग के अपहरण का मामला: ₹5000 के इनामी आरोपी को पुलिस ने दबोचा

अल्मोड़ा : 6 नवंबर 2024 को देघाट क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री (लगभग 15 वर्ष) के बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में अभियुक्त मनीष शाह के खिलाफ तहरीर दी थी.इस तहरीर के आधार पर थाना देघाट में अभियुक्त के खिलाफ धारा 137(2) बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज की गई.

Advertisement

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा ने विवेचक उपनिरीक्षक बरखा कन्याल को अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए.अभियुक्त फरार चल रहा था, जिसके चलते एसएसपी ने उस पर ₹5000 का इनाम घोषित किया.

अपर पुलिस अधीक्षक हरवंस सिंह और सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में विवेचक उपनिरीक्षक बरखा कन्याल ने विवेचना की.इस दौरान नाबालिग बालिका को पहले ही बरामद कर लिया गया था। जांच के दौरान एफआईआर में धारा 65(1) बीएनएस और 5/6 पोक्सो अधिनियम भी जोड़ी गई.

वांछित अभियुक्त मनीष कुमार (19 वर्ष), निवासी पकड़ी दयाल, वार्ड नंबर 02, पूर्वी चंपारण, बिहार को पोस्ट ऑफिस अल्मोड़ा के पास से गिरफ्तार किया गया.अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है.

Advertisements