जामुल थाना क्षेत्र के मुड़पार गांव में प्रेमी ने अपने प्रेमिका के पिता को मौत के घाट उतार दिया। नाबालिग प्रेमी और प्रेमिका के पिता के साथ गुरुवार रात पुरानी बातों को लेकर वाद-विवाद हो गया था। पिता ने पहले नाबालिग को डंडे से पीटा, जिससे गुस्से में आकर नाबालिग प्रेमी ने प्रेमिका के पिता के सिर पर डंडे से कई बार वार कर हत्या कर दी। जामुल पुलिस ने नाबालिग आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर दी है।
जिला पुलिस प्रवक्ता व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद्मश्री तवर के अनुसार, ग्राम मुड़पार के नया बाजार चौक निवासी एक नाबालिग रात 10:30 बजे अपने भाई को पोल्ट्री फार्म छोड़कर घर लौट रहा था। इसी दौरान गांव के सचिन यादव ने नाबालिग को गंदी गालियां दीं, जान से मारने की धमकी दी और डंडे से सिर पर हमला कर चोट पहुंचाई। नाबालिग को सिर, बायां गला और दाहिने हाथ की उंगली में चोटें आईं। गुस्से में नाबालिग ने सचिन से डंडा छीनकर उसके सिर पर कई बार वार किया।
नाबालिग जामुल थाने पहुंचा और सचिन द्वारा मारपीट की शिकायत दर्ज की, लेकिन सचिन की हत्या की जानकारी नहीं दी। अगली सुबह सचिन का शव मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की और नाबालिग को हिरासत में लिया। पूछताछ में पता चला कि नाबालिग का सचिन की बेटी के साथ प्रेम संबंध था, जिसके कारण सचिन लंबे समय से नाराज था और नाबालिग के साथ अभद्र व्यवहार करता था।
घटना वाली रात, नशे में धुत सचिन ने नाबालिग पर डंडे से हमला किया। जवाब में नाबालिग ने डंडा छीनकर सचिन पर कई बार प्रहार किया, जिससे सचिन की मौत हो गई। जामुल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी रखी है।