इटावा में नाबालिग की हत्या: फोन पर बात करने पर रिश्तेदारों ने दी मौत

उत्तर प्रदेश :  इटावा में एक नाबालिक की हत्या बस इस बात को लेकर कर दी गई कि वह फोन से किसी दूसरे लड़के से बात किया करती थी. इस बात से नाराज होकर नाबालिक के रिश्तेदारों ने उसकी हत्या कर दी और उसके शव को जमुना नदी में दफना दिया.

नाबालिक की मां ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट

इटावा जिले में बलरई थाना क्षेत्र के अंतर्गत सावित्री नाम की महिला के द्वारा बताया गया कि में ग्राम काटरपुर थाना राजाखेडा जनपद धौलकर राजस्थान की रहने वाली हूँ. मेरी 14 साल की पुत्री सत्यभान के यहां पर पिछले 2 महीने से रह रही थी. जो कि मेरी पुत्री के रिश्ते में मौसा लगते हैं। इन लोगों ने अपने परिवार के साथ मिलकर 21 अक्टूबर 2024 को मेरी पुत्री की हत्या करते हुए उसके शव को यमुना नदी में दबा दिया है. मामले को लेकर पुलिस ने जांच पड़ताल की और हत्या का खुलासा कर दिया.

हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार

पुलिस पूरे मामले को गंभीरता के साथ लेने लगी. पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही थी तभी आपराधिक सूचना मिलती है कि जसवंत नगर पुल के पास में खड़े हैं. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां से आरोपियों को गिरफ्तार करने का काम किया.

पकड़े गये अभियुक्तगणों से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गयी तो अभियुक्त सत्यभान ने बताया कि मेरे ससुर पूरन सिंह के पास सावित्री की बेटी रहती थी जो किसी लड़के से बात करती थी एवं इसी कारण से 02 माह पूर्व उनके द्वारा अपनी पुत्री को मेरे घर पर भेज दिया गया था .

परन्तु मेरे घर आकर भी उसने उस लड़के से बात करना बन्द नहीं किया इसी कारण हम लोगों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की.

Advertisements
Advertisement