छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में 14 साल की नाबालिग छात्रा के साथ लगातार 3 सालों तक दुष्कर्म किया गया। चॉकलेट और आइसक्रीम का लालच देकर आरोपी उसे घर ले जाता और वारदात को अंजाम देता था। शनिवार को पीड़िता की बहन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला जालबांधा पुलिस क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी पुनीत दास साहू उर्फ ‘साहेब’ (54) खेती-किसानी करता है। जबकि 9वीं क्लास में पढ़ने वाली पीड़िता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। जब वह स्कूल से लौटती थी, तो आरोपी उसे खाने-पीने का लालच देता और घर में ले जाकर दरिंदगी करता। यही सिलसिला तीन सालों तक चलता रहा। कुछ दिनों से पीड़िता की बड़ी बहन उसे ऑब्जर्वर कर रही थी।
शिकायत के 4 घंटे बाद आरोपी गिरफ्तार
आखिरकार 19 जुलाई को वह थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को 4 घंटों में अरेस्ट किया। आरोपी के खिलाफ धारा 64, 64(2)(m), 65(2) और पॉक्सो एक्ट की धारा 4 और 6 के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी बिरेंद्र चंद्राकर का कहना है कि मामले की जांच अभी जारी है। बच्चों के खिलाफ क्राइम करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
ग्रामीणों ने की स्कूलों में जागरूकता शिविर लगाने की मांग
ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी का व्यवहार पहले से संदिग्ध था। लेकिन उसकी धार्मिक छवि के कारण कोई सामने नहीं आया। उन्होंने मांग की है कि सभी स्कूलों में जागरूकता शिविर लगाए जाएं और बच्चों को ‘गुड टच’ और ‘बैड टच’ के बारे में बताया जाए। ताकि किसी अनहोनी की स्थिति में वे परिजनों से बात कर सकें।