बालोद के आश्रम में नाबालिग से दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

 छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक आश्रम के अंदर बाबा के शिष्य पर दुष्कर्म का आरोप लगा है. पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर बालोद पुलिस ने आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद बालोद पुलिस के पास पीड़िता के पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी. इस शिकायत के आधार पर एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जिसमें बाबा शामिल है. दो अन्य आरोपियों पर भी कार्रवाई की जा रही है. मुख्य आरोपी और एक सह आरोपी अभी फरार है.

Advertisement1

आश्रम के बाबा पर केस को दबाने का आरोप: इस घटना में आश्रम के बाबा पर पूरे केस को दबाने का आरोप लगा है. पुलिस की तफ्तीश में खुलासा हुआ है कि 12 साल की नाबालिग के साथ पांच महीने पहले यौन शोषण हुआ. अब यह पूरा मामला उजागर हुआ है. कथित बाबा पर मामले को दबाने का भी आरोप लगा है.

हमें पीड़िता के पिता की तरफ से शिकायत मिली है. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. कुल तीन लोगों पर कार्रवाई चल रही है. बाबा से सख्ती से पूछताछ की जा रही है-

वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई: बालोद के एसपी योगेश पटेल ने बताया कि इस केस में एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें आरोपी और कथित बाबा के बीच नाबालिक लड़की से अनाचार को लेकर बातचीत हो रही है. इस दौरान आरोपी शिष्य अपनी गलती कबूल कर रहा है. हम इस वायरल वीडियो की भी जांच कर रहे हैं और आगे की कार्रवाई कर रहे हैं. अब तक इस केस में कथित बाबा गिरफ्तार हुआ है. बाकी दो आरोपी फरार हैं.

Advertisements
Advertisement