जांजगीर-चाम्पा : नवागढ़ पुलिस ने शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाले मुख्य आरोपी और उसके सहयोगी आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.
पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 363, 366, 376(2) (N), 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है. गिरफ्तार दोनों आरोपी, सरखों गांव के रहने वाले हैं.
पुलिस के मुताबिक, थाना क्षेत्र के पीड़ित ने बताया कि उसकी नाबालिग लड़की को मनोज सूर्यवंशी और उसका साथी निखिल सूर्यवंशी, बहला-फुसलाकर कर भगा लेकर गए हैं. रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई थी.
मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने हैदराबाद से मुख्य आरोपी मनोज सूर्यवंशी के कब्जे से नाबालिग लड़की को बरामद कर आरोपी युवक गिरफ्तार किया है, वहीं सहयोगी आरोपी निखिल सूर्यवंशी को भी गिरफ्तार किया है.