नाबालिग ने चाकू अड़ाकर की लूट:VIP रोड के पास पता पूछने के बहाने रोका; जेब में रखा कैश लेकर हुआ फरार

रायपुर में एक नाबालिग ने चाकू अड़ाकर की लूट की है। आरोपी ने एक युवक को VIP रोड में पता पूछने के बहाने रोका। फिर धक्कामुक्की कर जेब में रखा कैश लेकर फरार हो गया। इस मामले में पुलिस और क्राइम ब्रांच ने नाबालिग आरोपी की खोजबीन कर गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement

प्रार्थी विष्णु विश्वास ने थाना माना कैम्प में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह दिनांक 16 मई को रात में दोपहिया वाहन से अपने घर 07 ब्लॉक माना कैम्प जा रहा था। तभी वीआईपी रोड नहर के पास पहुंचा था उसी समय एक अज्ञात लड़का उसके बाइक के सामने आकर वाहन को रुकवाया और रास्ता पूछने लगा।

इसी दौरान लड़के ने युवक के पेट के पास चाकू टिका दिया। फिर धक्का मुक्की कर जेब में रखा कैश लेकर फरार हो गया।

इस मामले में पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद खोजबीन शुरू की। इसके बाद आसपास सीसीटीवी कैमरों की मदद से एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चाकू और करीब 500 रुपए भी बरामद हुआ है।

Advertisements