Vayam Bharat

नाबालिग ने महिला की चाकू मारकर की हत्या, किस बात से हुआ था उत्तेजित यहां पढ़े पूरा मामला…

जाफरगंज : जाफरगंज थाना क्षेत्र के रामदिनवापुर गांव में मंगलवार दोपहर बाद पानी पूरी का ठेला लगाने वाले एक नाबालिग ने गांव के ही रहने वाली तीस वर्षीय महिला को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया. सूचना पर फोरेंसिक व पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है.

Advertisement

 

मदिनवापुर गांव के कंपोजिट विद्यालय में बच्चों का खेलते समय विवाद हो गया था. छुट्टी के बाद मोनू पुत्र राजेश निषाद कक्षा सात का छात्र हैं. घर पहुंच कर गांव के ही प्रियांशु पुत्र बलबीर निषाद कक्षा आठ उम्र लगभग 14 वर्ष जिसने मुझको बिना कारण पैर में लात मार दिया मना करने पर मारपीट की थी. अपनी मां से शिकायत बता ही रहा था. उसी समय पानी पूरी का ठेला लेकर निकल रहा था.मां ने रोककर मार पीट का कारण पूछा तो उत्तेजित हो कर हाथ में चाकू लेकर बच्चे को मारने के लिए दौड़ा मां रानी देवी बच्चे को पीछे कर आगे आ गई.

 

प्रियांशु ने रानी देवी उम्र लग भग तीस वर्ष के गले में तेजी से कई बार चाकू से प्रहार कर दिया. जिससे घटना स्थल में ही दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर क्षेत्राधिकारी होरी लाल सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा मौके में पहुंच कर जांच पड़ताल की. पुलिस ने शव का पंचायत नामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है.

 

Advertisements