Left Banner
Right Banner

बेमेतरा में नाबालिग ने युवक को चाकू से मार डाला, सोशल मीडिया विवाद के कारण

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में सतनामी समाज के युवक की हत्या कर दी गई। 25 सितंबर की शाम 7 बजे साहू समाज नाबालिग युवक ने टार्जन गायकवाड़ (23) को चाकू से गोदकर मार डाला। जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर सतनामी समाज के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र का है।

सोशल मीडिया पर नाबालिग (16 साल) ने सतनामी समाज के खिलाफ स्टोरी लगाई थी। टार्जन गायकवाड़ ने नाबालिग से स्टोरी हटाने के लिए कहा था। इसके बाद आरोपी नाबालिग ने टार्जन को देख लेने की धमकी दी थी। वह डेढ़ महीने से फरार था। शुक्रवार की शाम वह गांव आया और चौक पर टार्जन के पेट पर चाकू से हमला कर दिया।

घटना के बाद रात में ही सतनामी समाज के लोगों ने थाने पहुंचकर हंगामा किया। वहीं, 26 सितंबर शुक्रवार की सुबह सतनामी समाज के लोगों ने चक्काजाम कर दिया। आरोपी को फांसी देने, परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी और 1 करोड़ मुआवजे की मांग की गई।

सोशल मीडिया पर स्टोरी हटाने कहा इसलिए मारा – पिता

मृतक टार्जन अपने पिता गुलाब गायकवाड़ के साथ किराना दुकान में बैठता था। पिता ने FIR में बताया कि 14 अगस्त 2025 को प्रतापपुर स्कूल के बच्चों ने गांव में तिरंगा रैली में जयश्री राम के नारे लगाए थे। इसी बात को लेकर से विवाद हुआ था। उसके बाद स्कूल टीचर टंडन गुरुजी को प्रतापपुर स्कूल से ट्रांसफर कर दिया गया था।

गांव छोड़कर भाग गया था नाबालिग

इस घटना के बाद आरोपी नाबालिग ने अपने इंस्टाग्राम पर अब ‘सतनामियों को एक एक करके मारेंगे’ लिखकर स्टोरी लगाया था। जिसे टार्जन और समाज के लोगों ने देख लिया था। टार्जन गायकवाड़ ने नाबालिग को कहा कि तुम स्टोरी हटा दो। इस पर नाबालिग ने तुम्हे देख लूंगा कहकर धमकी दी।

डेढ़ महीने बाद गांव आकर किया मर्डर

इसके बाद नाबालिग गांव छोड़कर भाग गया था। 24 सितंबर को नाबालिग वापस अपने घर हरदी आया। 25 सितंबर की शाम करीब 7.00 बजे टार्जन अपने दोस्त के साथ गांव के चौक के पास बैठा था। इसी दौरान नाबालिग आया। दोनों को बीच विवाद हुआ। इसी समय नाबालिग ने टार्जन के पेट पर चाकू घोंप दिया।

परिवार को लोग टार्जन को लहूलुहान हालत में अस्पताल लेकर गए। जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक ग्राम लालपुर का रहने वाला था। आरोपी नाबालिग पास के गांव हरदी का रहने वाला है। पुलिस ने मामले में FIR दर्ज की है।

एसडीएम दिव्या पोटाई ने कहा कि युवक की डेडबॉडी को घर पहुंचाया गया है। चक्काजाम की स्थिति नहीं है। समाज ने ज्ञापन सौंपा है और कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Advertisements
Advertisement