पापा की डांट से परेशान नाबालिग ने छोड़ा घर:मुंगेली में पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को मिली; परिजनों को सौंपा

मुंगेली जिले में अपने पापा की डांट-फटकार से परेशान होकर एक नाबालिग लड़की घर से बाहर निकल गई। पुलिस ने रात में पेट्रोलिंग के दौरान लड़की को बैग लेकर अकेले जाते देखा। पूछताछ में उसने पुलिस को पूरी बात बताई जिसके बाद उसे वापस घर भेजा गया। मामला लालपुर थाना क्षेत्र का है।

पुलिस की पूछताछ करने पर लड़की ने पहले खुद को दामापुर और फिर बैगाकपा का निवासी बताया, जिससे पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। हालांकि, पुलिस के समझाने पर उसने बताया कि वह अपने पिता की डांट-फटकार से नाराज होकर घर से निकली थी।

परिजनों से संपर्क कर सुपुर्द किया

बाद में पता चला कि लड़की ग्राम गुरुवाइनडबरी की रहने वाली है। पुलिस ने तुरंत उसके परिजनों से संपर्क किया और रात में ही उसे उनके सुपुर्द कर दिया। इस दौरान पुलिस ने परिजनों को बच्चों के साथ नरमी से पेश आने और अत्यधिक डांट-फटकार से बचने की सलाह भी दी।

परिजनों ने पुलिस की सराहना की

परिजनों ने लालपुर पुलिस के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यदि पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो शायद वे अपनी बच्ची को खो देते। इस पूरे अभियान में लालपुर थाना से सउनि दिलीप प्रभाकर और आरक्षक जासेल नेताम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisements
Advertisement