झूंठा (रायपुर): रायपुर थाना क्षेत्र के खींवल गांव की एक नाबालिग को भगा कर ले जाने के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर बुधवार को परिजनों और गुर्जर समाज के लोगों ने रायपुर थाने में ज्ञापन सौंपा है. युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. आक्रोशित परिजनों व गुर्जर समाज के लोगों ने रायपुर थाने पर प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारियों ने एडवोकेट रोहित गुर्जर, पूर्व सरपंच देवकरण गुर्जर व मुकुट सिंह रावत के नेतृत्व में थानाधिकारी डॉ. नवल किशोर को ज्ञापन सौंपा. इस मामले में परिजनों ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. ज्ञापन में आरोपी युवक पुष्पेंद्र पुत्र किशनलाल जाति कुम्हार, निवासी हरिपुर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई.
साथ ही, परिजनों ने नाबालिग को जल्द से जल्द बरामद कर सुपुर्द करने की गुहार भी लगाई. ऐसे में नाबालिग की जान को खतरा बना हुआ है. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि तीन दिन के भीतर उचित कार्रवाई नहीं होती है, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे. इस दौरान बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के लोग मौजूद रहे.