मध्य प्रदेश: इंदौर अन्नपूर्णा थाने पर फरियादी शिवानी पिता भेरूसिंह बघेल निवासी मिश्र नगर पहुंची थीं उसने बताया कि वह अपने गांव आलीराजपुर से बस से इंदौर आई थी जहां चोइथराम चौराहे पर उतरकर वहां से एक ऑटो मे बैठ कर अपने घर मिश्र नगर जा रही थी और चाणक्यपुरी चौराहे पर उतर गई।उसके पास तीन बैग थे, जिसमें से दो उतार लिए जबकि एक बैग नहीं उतारा फिर मुझे घर जाकर याद आया कि मेरा एक बैग ऑटो में छूट गया है.
बैग में 120 ग्राम सोना, 3 किलो चांदी और नकदी रखी थी. रात ज्यादा होने से मैं दूसरे दिन थाने पर पहुंची थी. जहां पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रूट के 200 कैमरे देखे तो रिक्शा का पता चला जिसमें रिक्शा चालक की पहचान चुन्नीलाल साल्वे निवासी द्वारकापुरी के रूप में हुई.जब पुलिस ऑटो चालक के पास पहुंची तो चुन्नीलाल बोला कि रात अधिक होने से मैंने बैग संभालकर रखा था ऑटो रिक्शा चालक ने बैग पुलिस को सौंपा, उसमें फरियादी द्वारा बताया पूरा समान मिल गया.