सुल्तानपुर : जिले के गोसाईगंज थानाक्षेत्र के देनवा गांव में एक अनोखा मामला सामने आया है.यहां के पशुपालक हरिप्रसाद तिवारी की जर्सी गाय ने 4 जून को एक बछिया को जन्म दिया.खास बात यह है कि जन्म के चार दिन बाद ही नवजात बछिया के थनों से दूध निकलने लगा, जिसे देख पशुपालक और ग्रामीण आश्चर्यचकित रह गए. पशुपालक ने तत्काल पशु चिकित्सक को बुलाया.
उन्होंने बताया यह हार्मोनल बदलाव की वजह से हो सकता है. बछिया को देखने पर पता चला कि उसके पांच थन हैं और वह रोज़ाना लगभग एक लीटर दूध दे रही है.उषा देवी ने बताया बछिया का नाम ‘सुनंदा’ रखा गया है। उन्होंने बताया कि हम लोग इसे ईश्वरी कृपा मान रहे है.इस संबंध में पशु चिकित्सा अधिकारी पद्मा मौर्या ने बताया कि यह एक असामान्य स्थिति है, और इसकी जांच की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह हार्मोनल असंतुलन के कारण संभव है, हालांकि विस्तृत जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है।