Vayam Bharat

पन्ना की रत्नगर्भा धरती का चमत्कार: किसान को मिला 17 कैरेट का बेशकीमती हीरा

मध्य प्रदेश :  पन्ना जिले में न जाने कितने लोगों की क़िस्मत बदली है ,यहां की रत्नगर्भा धरती न जाने कब किसे रंक से राजा बना दे कोई नही जान सकता, एक बार फिर पन्ना की धरती ने अपनी अमूल्य संपदा का तोहफा दिया है.जिले की कृष्णकल्याणपुर पटी खदान में खुदाई के दौरान किसान मजदूर प्रकाश कुशवाहा को 17 कैरेट 11 सेंट का हीरा मिला है.

Advertisement

इस बेशकीमती हीरे की अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है.किसान मजदूर व उसके साथियों ने हीरा कार्यालय में उक्त हीरे को जमा कर दिया गया है.जिसे आगामी नीलामी में रखा जाएगा.प्रकाश कुशवाहा ने बताया कि वह लंबे समय से इस खदान में मेहनत कर रहे हैं, अपनी इस खोज से बेहद खुश हैं.उनका कहना है कि यह हीरा उनकी और उनके साथियों सहित परिवार की जिंदगी बदल देगा.

 

वहीं हीरा निरीक्षक नूतन जैन ने बताया कि श्री प्रकाश कुशवाहा को 17.11 कैरेट का हीरा मिला है जो बहुत ही अच्छी क्वालिटी का तो नहीं लेकिन उज्ज्वल किस्म का अच्छा हीरा है. वही हीरा पारखी के द्वारा अनुमानित कीमत बताई जाएगी, उसके बाद ही उसकी कीमत बताई जा सकेगी.

उन्होंने कहा कि आगामी नीलामी में इस हीरे को रखा जाएगा. बतादें कि पन्ना की जमीन से निकलने वाले हीरे न केवल देशभर में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना चुके हैं.

Advertisements