बरेली : मीरगंज पुलिस के द्वारा बुधवार को संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई ,पुलिस को चेकिंग करता देख वाहन चालक इधर उधर भागने लगे इस दौरान पुलिस ने आठ वाहनों के चालान किए ,पुलिस का कहना है कि संदिग्ध वाहनों का चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा.
मीरगंज के प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थ सिंह तोमर के नेतृव में बुधवार को रेलवे रोड अंडर पास पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को वाहनों की चेकिंग करता देख लोग अपने वाहनों को वापस ले जाते हुए दिखाई दिए ,पुलिस ने चेकिंग के दौरान आठ वाहनों के चालान किए इस दौरान वाहन चालकों मे हड़कंप मच गया.
प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थ सिंह तोमर ने बताया कि पुलिस के द्वारा संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई है ,लोग ट्रैफिक के नियमो का पालन करके ही वाहनों को चलाए ,नाबालिग युवकों द्वारा ई रिक्शा चलाने पर कार्यवाही की जाएगी.