मिर्ज़ापुर : जिले के थानों में जमा अवैध शराब की खेप को नष्ट करने की कवायद शुरू कर दी गई है. रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में माल निस्तारण हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना मड़िहान पुलिस द्वारा कुल 1457 लीटर 100 आबकारी अधिनियम के मुकदमों से सम्बन्धित 1457 लीटर कच्ची देशी शराब का नियमानुसार कार्यवाही करते हुए विनष्टीकरण किया गया.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा माल निस्तारण के संबंध में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष को निर्देश दिए गए है. उक्त निर्देश के क्रम में 20 अप्रैल 2025 को थाना मड़िहान परिसर में वर्ष-2024 आबकारी अधिनियम से संबंधित पंजीकृत कुल 100 मुकदमों में बरामद 1457 लीटर कच्ची देशी शराब को न्यायालय द्वारा विनष्टीकरण का आदेश दिए जाने के उपरान्त जनपदधिकारी द्वारा गठित टीम की उपस्थिति में उपरोक्त कच्ची देशी शराब का विनष्टीकरण की कार्यवाही की गई.